Asian Games 2023: एशियाई खेलों के पांचवें दिन भारत ने कुल 3 मेडल जीते.पांचवें दिन की समाप्ति तक भारत के अब एशियन गेम्स में कुल 25 मेडल हो गये है. वहीं कल एशियाई खेलों के छठे दिन का खेल खेला जायेगा. ऐसे में भारत के इस छठे दिन मेडल टेली में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
दरअसल पांचवें दिन रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस के मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की जोड़ी को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही अब इस जोड़ी की तरफ से भारत का एक मेडल पक्का हो गया है.
टेनिस के मिश्रित युगल के अलावा साकेत और रामकुमार ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया की जोड़ी को हराते हुए टेनिस के मेंस डबल्स के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. ऐसे में भारत का टेनिस के मेंस डबल्स में कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का हो गया है.
टेनिस के साथ ही स्क्वैश इवेंट में भारत की पुरुष और महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. ऐसे में स्क्वैश में भी भारत के दो पदक पक्के हो गये है.