भारतीय हॉकी टीम ने जापान से 2021 में मिली पिछली हार का बदला लेते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. भारत जापान को 5-0 से रौंदते हुए फाइनल में पहुंचा, जहां उसका सामना मलेशिया से शनिवार को होगा.
'बृजभूषण सिंह पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत', दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा
इस मैच का पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में 3 गोल मार दिए. टीम ने अपनी लय बरकरार रखते हुए तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी एक-एक गोल करते हुए स्कोर 5-0 से कर दिया.
टीम के लिए आकाशदीप सिंह ने 19वें, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 23वें, मनदीप सिंह ने 30वें, सुमित ने 39वें और कार्थी सेल्वम ने 51वें मिनट में गोल दागा. भारत ने जापान को हराते हुए पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई.