भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को गजब का खेल दिखाया और तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए. इसमें महिला 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति याराजी ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर रेस का खिताब अपने नाम किया.
इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट अब्दुल्ला अबूबकर ने पुरुषों की ट्रिपल जंप इवेंट में अपने देश को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने 16.92 मीटर की जंप लगाई. इनके अलावा ऐश्वर्या मिश्रा ने 400 मीटर दौड़ में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता.