फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने पिछली बार की रनरअप क्रोएशिया को 3-0 से रौंदते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है. अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज ने बेहतरीन खेल दिखाया और क्रोएशिया को मैच में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया.
अनिल कुंबले को पछाड़ने से बस 8 कदम दूर आर अश्विन, क्या बांग्लादेश के खिलाफ कर पाएंगे कमाल?
मैच के 34वें मिनट में मेसी ने दनदनाता हुआ गोल दागते हुए अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके ठीक पांच मिनट बाद ही अल्वारेज ने शानदार गोल करते हुए अर्जेंटीना की बढ़त को 2-0 कर डाला. पहले हाफ में 2-0 से पिछड़ रही क्रोएशिया की टीम दूसरे हाफ में भी कमबैक नहीं कर सकी.
मुकाबले के 69वें मिनट में मेसी द्वारा किए गए असिस्ट को अल्वारेज ने गोल में तब्दील करते हुए अर्जेंटीना की लीड को 3-0 कर करते हुए टीम की फाइनल में बुकिंग पक्की कर दी. अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में छठी बार फाइनल में पहुंची है, जहां टीम की भिड़ंत मोरक्को और फ्रांस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी.