Argentina vs Uruguay: फीफा वर्ल्ड कप के फुटबॉल क्वालीफाइंग मैच में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी वाली अर्जेंटीना टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराते हुए अर्जेंटीना की जारी लगातार जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया.
अर्जेंटीना ने कतर में खेले गए वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के पहले मैच में सऊदी अरब से हारने के बाद से कोई मैच नहीं गंवाया था. टीम पिछले 14 मैचों से लगातार जीत रही थी, लेकिन उरुग्वे ने इस मैच में अर्जेंटीना को शिकस्त देकर सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि पिछले साल वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अर्जेंटीना की यह पहली हार है.
इस हार के बावजूद अर्जेंटीना टीम पांच मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ क्वालीफाइंग ग्रुप में टॉप पर बना हुआ है. जबकि उरुग्वे 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि कोलंबिया नौ पॉइंट्स के साथ तीसरे और वेनेज़ुएला आठ पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं.