Valero Texas Open: भारतीय अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने प्ले ऑफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को वालेरो टेक्सास ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही अक्षय ने अगले महीने होने वाले अगस्ता मास्टर्स में जगह बना ली है.
भाटिया ने पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. भाटिया ने प्ले ऑफ में डैनी मैकार्थी को पछाड़ा है जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था.
बाइस साल के भाटिया (67) ने दिन की शुरुआत चार शॉट की बढ़त के साथ की थी और फिर छह शॉट की बढ़त बनाने में सफल रहे लेकिन मैकार्थी ने जोरदार वापसी की और दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 20 अंडर रहा.
Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू ने कटाया पेरिस ओलंपिक का टिकट, चोट के बाद की शानदार वापसी
भाटिया ने इसके बाद प्ले ऑफ में पहले अतिरिक्त होल में बर्डी के साथ खिताब अपने नाम किया.