Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रिकॉर्ड तोड़ स्वर्ण पदक जीतने के बाद, ऐश्वर्य तोमर ने व्यक्तिगत इवेंट में भी कांस्य पदक जीता. इस जीत के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए ऐश्वर्य ने कहा, 'सोचा तो था कि देश के लिए मेडल जीतूंगा पर एक दिन में 2 मेडल जीत जाएंगे ये नहीं सोचा था. ये नॉर्मल गोल्ड मेडल नहीं है वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है तो ये उसको और चार चांद लगा देता है. काफी खुशी है उस बात की कि टीम मेडल में हमने गोल्ड मेडल जीता है और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.'
Asian Games 2023: शूटिंग में भारत ने जीता गोल्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
ऐश्वर्य ने आगे कहा, 'किसी भी एथलीट के लिए गर्व का पल होता है वो जब वो पोडियम पर खड़ा हो गोल्ड मेडल के साथ अपने ध्वज को देख रहा हो और राष्ट्रगान बज रहा हो बैकग्राउंड में. वो हमारे लिए सबसे बड़ा पल होता है.'