Asian Games 2023: एशियाई खेलों में महिला गोल्फ इवेंट के तीसरे राउंड में अदिति अशोक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस राउंड के बाद अदिति पहले स्थान पर है. जबकि उनके साथी प्रणवी शरथ उर्स 11वें स्थान पर हैं और अवनि प्रशांत संयुक्त 19वें स्थान पर हैं।
Asian Games 2023: Sarabjot का जन्मदिन बना और भी खास! साथी खिलाड़ियों ने मनाया बर्थडे
इस इवेंट का फाइनल राउंड रविवार को खेला जायेगा. ऐसे में अदिति अशोक की तरफ से गोल्फ में पहले गोल्ड मेडल की उम्मीदें लगी हुई है. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में अदिति गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई थी. ऐसे में एशियाई खेलों में वह फाइनल राउंड को जीतकर गोल्ड हासिल करना चाहेगी.