हॉकी वर्ल्ड कप में मेजबान भारत पहला मैच अपने से कम रैंकिंग के स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम, राउरकेला में खेलेगा. वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवे नंबर पर काबिज टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारत को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ पूल डी में रखा गया है. भारत अपना दूसरा मैच राउरकेला में ही 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा और इसके बाद वह भुवनेश्वर में 19 जनवरी को वेल्स का सामना करेगा.
अगले साल की शुरुआत में होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे. इनमें भारत और स्पेन के अलावा रियो 2016 ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना का सामना दक्षिण अफ्रीका से जबकि दुनिया की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया का फ्रांस से होगा. ये दोनों मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
इसके बाद राउरकेला में दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और वेल्स के बीच होगा, जबकि दूसरे मैच में शाम सात बजे से भारत और स्पेन आमने-सामने होंगे. ओडिशा में ही 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली दुनिया की नंबर दो टीम बेल्जियम 14 जनवरी को दक्षिण कोरिया के खिलाफ भुवनेश्वर में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.