भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने वी गीज़ा हेटेनयी मेमोरियल सुपर जीएम शतरंज टूर्नामेंट 2023 का खिताब जीता.
सत्रह वर्षीय प्रगनानंदा ने 10 खिलाड़ियों के बीच खेली गई इस प्रतियोगिता में 6.5 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया.
नौ दौर के बाद वह एम अमीन तबाताबेई (ईरान) और रूस के सानान सजुगिरोव से एक अंक आगे रहे.
प्रगनानंदा ने पांच जीत दर्ज कीं, तीन मैच ड्रॉ कराए और उन्हें टूर्नामेंट में केवल एक हार का सामना करना पड़ा. यह हार उन्हें पांचवें दौर में अमीन तबताबाई के हाथों मिली.
प्रज्ञाननंदा ने अंतिम दौर में पोलैंड के राडोस्लाव वोज्टाज़ेक के खिलाफ सफेद मोहरों से ड्रा खेला.
पीवी सिंधु का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, कोरिया ओपन के पहले ही राउंड में मिली हार