Womens World Boxing Championship: दिल्ली में आयोजित वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है. 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में निखत जरीन ने इतिहास रचते हुए वियतनाम की मुक्केबाज नुयेन थी टैम को 5-0 से करारी शिकस्त दी है. निखत ने मुकाबले की शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा और विपक्षी टीम के मुक्केबाज को चारों खाने चित्त कर दिया.
Swiss Open: चैंपियन बने सात्विक-चिराग, फाइनल में चीनी जोड़ी के छुड़ाए छक्के
बता दें कि पिछले साल भी बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के मुकाबले में निखत जरीन ने गोल्ड मेडल जीता था. इस जीत के साथ ही निखत एमसी मेरीकॉम के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक से ज्यादा और लगातार दो गोल्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय भी बन गई हैं.