मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले महिला पहलवान के पिता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयानों को बदल लिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर की मानें तो पीड़िता के पिता ने अब बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की बात को खारिज करते हुए भेदभाव का आरोप लगाया है.
ताजा बयान में पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने गुस्से में कुछ झूठे आरोप लगाए थे जिसके बाद ही उनकी बेटी को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वो बोले कि मेरी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न नहीं हुआ बल्कि वो भेदभाव का शिकार हुई है. वो ये भी बोले कि FIR में जिन बातों का जिक्र किया गया था, वो सभी सच नहीं थी और उन आरोपों के बाद से ही मेरा पूरा परिवार डिप्रेशन में था.