आईपीएल 2023 में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की टीम में एक नए गेंदबाज की एंट्री हो गई है. टीम ने चोटिल झाय रिचर्डसन की जगह रिले मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL 2023: इकाना स्टेडियम के विकेट को लेकर दीपक हुड्डा ने टीमों को दी चेतावनी, जानिए क्या कुछ कहा
मुंबई की टीम में वैसे ही तेज गेंदबाजों की कमी है और मेरेडिथ के आने से उनकी बॉलिंग लाइन अप निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी. बता दें कि मेरेडिथ ने अब तक 13 आईपीएल मैच खेले हैं और 12 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. यहां उन्होंने 9 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं.
इस कंगारू गेंदबाज ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था और आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. हालांकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था लेकिन अब वह फिर से टीम का हिस्सा बन गए हैं.