एमएस धोनी और रजनीकांत सिर्फ चेन्नई में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में दो सबसे लोकप्रिय शख्सियत हैं. धोनी की तरह ही रजनीकांत की भी गजब की फैन फॉलोइंग है साथ ही धोनी भी रजनीकांत के फैन लिस्ट में शामिल हैं.
हाल ही में धोनी से एक इवेंट में एक तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें वह फिल्म 'कबाली' में रजनीकांत की तरह पोज बनाते दिखे. इस पर धोनी के जवाब ने सभी का दिल जीत लिया.
उन्होंने कहा, 'हमारे बीच कोई तुलना नहीं है. हम बस एक महान व्यक्ति के शानदार पोज की नकल करने की कोशिश कर रहे थे. तो इससे आगे कुछ नहीं, क्योंकि उनकी तरह सोचना या उनकी तरह कुछ करना बहुत मुश्किल है. लेकिन कम से कम हम पोज की नकल कर सकते हैं.'