Paris Saint-Germain ने अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी को सस्पेंड कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक PSG ने मेसी को अनाधिकृत सऊदी अरब की यात्रा करने के चलते दो हफ्ते के लिए सस्पेंड किया है और इस दौरान उन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा. इस निलंबन के बाद मेसी PSG के लिए अगले दो मैचों में नहीं खेलेंगे.
PSG ने मेसी पर ये अनुशासनात्मक कार्रवाई ऐसे समय की है जब फ्रेंच क्लब मेसी के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है. मेसी का PSG के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही किसी अन्य क्लब को ज्वाइन कर सकते हैं.