अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को चीन पुलिस ने हिरासत में लिया था. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मेसी चीनी पुलिसकर्मियों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, चीन की राजधानी बीजिंग में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक फ्रेंडशिप मैच खेला जाना है. चीन के एयरपोर्ट पर पासपोर्ट की वजह से मेसी को हिरासत में लिया लिया क्योंकि उनके पास अर्जेंटीना की बजाए स्पेन का पासपोर्ट था और स्पेनिश पासपोर्ट पर चीनी वीजा नहीं था.
ये भी देखें । विराट कोहली ने छोड़ी थी कप्तानी या हटाए गए थे? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब आधे घंटे बाद ये मामला सुलझा मेसी एयरपोर्ट से बाहर निकल सके. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लियोनेल मेसी और चीनी हवाई अड्डे पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच लैंग्वेज को लेकर भी परेशानी हुई थी. बता दें कि 2022 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की चीन में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.