टीम इंडिया को बेहद जोर का झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है. बुमराह की पीठ में स्ट्रेन फ्रैक्चर है और इस वजह से वह इस मेगा इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
बीसीसीआई ने बताया है कि बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान काफी जल्द किया जाएगा. माना जा रहा है स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद शमी या फिर दीपक चाहर में से कोई एक बुमराह को स्क्वॉड में रिप्लेस कर सकता है. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान 6 अक्टूबर को भरेगी. टूर्नामेंट के पहले मैच में रोहित एंड कंपनी को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है.