युवराज सिंह ने बताए दो नाम, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए साबित होंगे 'एक्स फैक्टर'

Updated : Apr 26, 2024 20:04
|
Editorji News Desk

भारत के पूर्व स्टार युवराज सिंह ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की संभावनाओं के लिए विस्फोटक सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे किसी भी समय मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले एडीशन में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने कहा कि टीम को दूसरी बार यह ट्रॉफी दिलाने के लिए सूर्यकुमार को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और बुमराह को भी अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करनी होगी. आईसीसी ने युवराज के हवाले से कहा, 'सूर्यकुमार यादव भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं. वह जिस तरह से खेलते हैं, वह सिर्फ 15 गेंद में मैच का रुख बदल सकते हैं. भारत को यह टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है तो वह निश्चित रूप से काफी अहम खिलाड़ी होंगे.'

IPL 2024, LSG vs RR Match Preview: लखनऊ से होगी राजस्थान की टक्कर, जानें दोनों टीमों से जुड़ी सभी डिटेल्स

युवराज ने कहा, 'मुझे लगता है गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह भी काफी महत्वपूर्ण होंगे. मैं टीम में एक लेग स्पिनर भी देखना चाहूंगा जैसे युजवेंद्र चहल क्योंकि वह इस समय काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन बल्लेबाज के तौर सूर्यकुमार यादव अहम खिलाड़ी होंगे.' भारत के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर के विकल्प पर युवराज ने कहा कि आईपीएल में अनुभवी दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं लेकिन अगर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो इस 38 साल के खिलाड़ी को टीम में चुनने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि युवा ऋषभ पंत और संजू सैमसन काफी अच्छा खेल रहे हैं.

युवराज ने कहा, 'कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहा है लेकिन पिछली बार जब उन्होंने उसे चुना था तो उसे टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था.' उन्होंने कहा, 'अगर आपकी प्लेइंग इलेवन में कार्तिक नहीं है तो मुझे लगता है कि उससे चुनने का भी कोई मतलब नहीं है. ऋषभ पंत, संजू सैमसन दोनों ही शानदार फॉर्म हैं और निश्चित रूप से वे काफी युवा भी हैं.' युवराज जानते हैं कि भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली कितने महत्वपूर्ण हैं और उन्होंने इन दोनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की तारीख का अंदाजा लगाने से इनकार कर दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि रोहित और कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ने पर विचार करना चाहिए और अन्य फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहिए.

युवराज ने कहा, 'जैसे आपकी उम्र बढ़ती है तो लोग आपकी उम्र के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं और फिर वे आपकी फॉर्म के बारे में भूल जाते हैं.' उन्होंने कहा, 'ये खिलाड़ी लोग भारत के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और वे जब चाहें तब संन्यास लेने के हकदार हैं. मैं टी-20 फॉर्मेट में अधिक युवा खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा.' युवराज ने कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण टीम में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा,  ''मैं टीम में शिवम दुबे को देखना चाहूंगा. वह भारतीय टीम से अंदर बाहर होता रहा है लेकिन इस आईपीएल में वह बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रहा है और वह गेम चेंजर हो सकता है.'

 

Yuvraj Singh

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video