इंजरी वॉशिंगटन सुंदर के हाथ धोकर पीछे पड़ गई है. एक चोट से उबरने के बाद आईपीएल 2022 में उतरे सुंदर एकबार फिर चोटिल हो गए हैं. जिसके चलते वह अगले दो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. सुंदर को यह चोट गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में लगी.
IPL 2022: CSK के खेमे में आई खलबली मचाने वाली खबर, Deepak Chahar हो सकते हैं पूरे सीजन से बाहर
हैदराबाद के हेड कोच टॉम मूडी ने मैच के बाद बताया कि सुंदर को दाहिने हाथ के अगूंठे और उंगली के बीच में चोट लगी है और उसको ठीक होने में कम से कम एक हफ्ते का समय लग सकता है.
हालांकि, उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन सुंदर की इंजरी को मॉनिटर किया जाएगा. गौरतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई सीरीज से भी बाहर हो गए थे. इसके साथ ही फिंगर इंजरी के चलते वह आईपीएल के दूसरे हाफ में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.