IPL 2024: स्टार श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2024 सीज़न के लिए सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल नहीं होंगे. हसरंगा चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं जिसकी पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट ने कर दी है.
एसएलसी के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा कि वानिंदु हसरंगा को रिहैब की आवश्यकता है जिसके कारण वो आईपीएल 2024 में शिरकत नहीं कर पाएंगे.
संडे टाइम्स के हवाले से डी सिल्वा ने कहा, 'वो आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि उन्हें पोडियाट्रिस्ट से मिलने के बाद कुछ रिहैब की जरूरत है. उनके एड़ी में सूजन है और वो इंजेक्शन लगाकर खेल रहे हैं. इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले इस मुद्दे को सुलझाने का फैसला किया है और हमें इस साल आईपीएल को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया है.'
Babar Azam फिर से बने पाकिस्तान के कप्तान, शाहीन अफरीदी पर गिरी गाज
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के उद्देश्य से वानिंदु हसरंगा को 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया था. पिछले साल के मिनी-ऑक्शन से पहले आरसीबी टीम ने उन्हें रिलीज़ किया था.