भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी खामी नहीं है और उनका खराब फॉर्म मानसिक अवरोध की वजह से है. रोहित ने इस सीजन में 18.39 की औसत और 126.89 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 184 रन बनाए हैं.
पिछले दो मैचों में तो वह खाता भी नहीं खोल सके. सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव में कहा, ‘रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहा है. वह मानसिक अवरोध का सामना कर रहा है.उसकी बैटिंग टैक्निक में कोई खामी नहीं है. उसके दिमाग में कोई कंफ्यूजन चल रहा है. जिस दिन वह इससे उबर जाएगा, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर लेगा.'
बता दें कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई दस मैचों में पांच जीत के साथ दस प्वॉइंट्स लेकर आठवें स्थान पर है. पिछले मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से हराया था.