रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस साल चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटॉर गौतम गंभीर के साथ अप्रत्याशित गले लगने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा है कि उनके ऐसा करने से कुछ लोगों के लिए मसाला खत्म हो गया है.
IPL 2024: विराट कोहली ने किया खुलासा, बताया कौन हैं टीम इंडिया के 'सीता-गीता'
यह एक ऐसा क्षण था जो कुछ ही समय में आईपीएल 2024 के सबसे यादगार क्षणों में से एक बन गया था. प्यूमा के लिए एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कोहली ने इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, 'लोग मेरे व्यवहार से बहुत निराश हैं. मैंने नवीन उल हक को गले लगाया और उस दिन गौती भाई आए और मुझे गले लगाया. आपका मसाला खत्म हो गया है इसलिए आप चिल्ला रहे हैं. हम अब बच्चे नहीं हैं.'
बता दें कि पिछले साल दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच के दौरान विराट ने नवीन के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता खत्म कर दी थी. इसके बाद दावा किया गया कि विराट ने नफरत को खत्म करने के लिए ऐसा किया.