रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट अब आईपीएल में एक मैदान पर 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
IPL 2023: हैरी ब्रूक की इंडियन फैंस को दो टूक! जमकर लगाई लताड़
विराट ने इस मैच में जैसे ही 11 रन पूरे किए, वैसे ही वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया. यह ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज भी नहीं बना सके हैं. विराट ने अभी तक आईपीएल के 227 मैचों में 6838 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 5 शतक और 47 फिफ्टी दर्ज हैं.
इसके अलावा विराट आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड साल 2016 में बनाया था, जब उनके बल्ले से रिकॉर्ड 973 रन निकले थे.