पिछले सीजन केकेआर की तरफ से स्टार बनकर चमके वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2022 में भी धमाल मचाने को तैयार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के यूएई लेग में वेंकटेश ने अपने खेल से हर किसी को दीवाना बनाया था और उसके बूते वह टीम इंडिया में जगह बनाने में भी सफल रहे थे.
IPL 2022 पर मंडरा रहा आतंकी हमले का साया? महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप पाटिल ने दी बड़ी जानकारी
वेंकटेश ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपने खेल से काफी प्रभावित किया है और हार्दिक पांड्या की बिलकुल भी कमी नहीं खलने दी है. वेंकटेश ने हार्दिक के साथ अपनी तुलना किए जाने पर कहा कि वह स्टार ऑलराउंडर के बहुत बड़े फैन रहे हैं.
वेंकटेश के अनुसार हार्दिक ने जो भारतीय टीम के लिए किया है, उसके लिए वह उनका काफी सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की तुलना नेचुरल है और वह इस पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं.
आईपीएल 2021 में वेंकटेश ने 10 मैचों में 41.11 के औसत से 370 रन बनाए थे. यही वजह रही कि केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले वेंकटेश को 8 करोड़ खर्च करते हुए रिटेन किया है.