दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में एक के बाद एक कोविड केस सामने आ रहे हैं. मिचेल मार्श समेत दिल्ली टीम के 5 मेंबर्स पहले ही इस वायरस की चपेट में आ चुके थे और अब टिम सिफर्ट की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
दिल्ली के खेमे में यह छठा केस सामने आया है. पीटीआई की खबर के अनुसार पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से कुछ घंटे पहले सिफर्ट कोरोना की चपेट में आए हैं.
बता दें कि मिचेल मार्श के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली और पंजाब के मुकाबले को पुणे से मुबंई शिफ्ट किया गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच के बाद दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स से 22 अप्रैल को पुणे में भिड़ना है.
अभी तक खेले 5 मैचों में ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली ने 2 में जीत हासिल की है, जबकि तीन में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है.