गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब इस पर नजर डालते हैं कि आज बैंगलोर और हैदराबाद के बीच होने वाला मैच किस तरह प्वाइंट्स टेबल को प्रभावित कर सकता है.
RCB की जीत MI, PBKS, RR और KKR की रेस को कैसे इफेक्ट करेगी-
अगर आज बैंगलोर जीती तो
बैंगलोर फिलहाल 5वें पायदान पर काबिज है
अगर हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर जीत जाती है तो उसके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे और एक गेम अभी भी उनके हाथ में है. अगर ऐसा हुआ तो वो बेहतर रनरेट के साथ मुंबई को पीछे छोड़ RCB टॉप-4 में पहुंच जाएगी.
हालांकि, बैंगलोर की यह जीत RR, PBKS और KKR के लिए एक बड़ा झटका होगी, क्योंकि इन तीनों टीमों के 13 मैचों में 12 अंक हैं.
पंजाब किंग्स
प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर काबिज
दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब का टॉप-4 में पहुंचना अन्य टीमों के नतीजों पर डिपेंड करता है. पंजाब को अपने आखिरी गेम में राजस्थान को बड़े मार्जिन से हराने की भी दरकार होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स
दोनों ही टीमें 10वें और 9वें पायदान पर काबिज हैं.
दिल्ली ने भले ही पंजाब के खिलाफ बुधवार का मुकाबला जीत लिया है लेकिन वो पहले ही प्लेऑफ की लड़ाई से बाहर हो चुकी है. वहीं हैदराबाद भी प्लेऑफ से बाहर है.
अन्य टीमों के लिए इस तरह का है प्लेऑफ सिनेरियो-
चेन्नई सुपर किंग्स
टेबल में दूसरे स्थान पर
चेन्नई ने 13 मैचों में 7 जीते और 5 गंवाए. चेन्नई का लखनऊ के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया था और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिला था.
चेन्नई का प्लेऑफ सिनेरियो
चेन्नई को अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली को हराना होगा ताकि वो टॉप-4 में फिनिश कर सके. इस वक्त MI, LSG, RCB और GT चेन्नई से ज्यादा प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं. हालांकि हार उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर डिपेंड कर देगी.
चेन्नई का अगला मुकाबला 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
मुंबई इंडियंस
टेबल में चौथे स्थान पर
मुंबई इंडियंस
टेबल में चौथे पायदान पर
मुंबई ने 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और उसके 14 प्वाइंट्स हैं लेकिन उनकी नेगेटिव रनरेट टूर्नामेंट के आखिर में उनके लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है.
MI का IPL 2023 प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो
मुंबई को लखनऊ के हाथों मिली हार के बाद उनकी सिचुएशन डाउटफुल हो गई है. अब मुंबई को अपना आखिरी मुकाबला बड़े मार्जिन से जीतना होगा वरना वो क्वालिफाई करने में विफल रहेंगे. अगर प्वाइंट्स बराबर रहे तो मुंबई का नेट रनरेट उनकी परेशानी बढ़ा सकता है.
21 मई को मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से होगा
लखनऊ सुपर जायंट्स
टेबल में तीसरे पायदान पर
13 मैचो में 15 प्वाइंट्स के साथ लखनऊ लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए देख रही है. मुंबई से जीत के बाद अब उसके प्वाइंट्स चेन्नई के बराबर हो गए हैं और उसके एक मैच और खेलना है.
LSG का प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो
अगर लखनऊ आखिरी मैच हारी तो MI, RCB और PBKS उससे आगे निकल सकती हैं.
20 मई को लखनऊ का मुकाबला कोलकाता से होगा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
तालिका में 5वें स्थान पर काबिज
राजस्थान को रौंदने के बाद बैंगलोर 5वें पायदान पर काबिज है. RCB का नेट रन रेट पॉजिटिव होना उसके लिए बूस्ट का काम करेगा. पंजाब की दिल्ली के खिलाफ हुई हार का फायदा RCB उठा सकती है.
राजस्थान रॉयल्स
टेबल में छठे पायदान पर काबिज
RCB से हार के बाद राजस्थान छठे पायदान पर खिसक गई है. इस हार के साथ ही राजस्थान की नेट रन रेट पर भी असर पड़ा है. फिलहाल राजस्थान के 12 प्वाइंट्स हैं और उसे एक मैच और खेलना है. हालांकि उसकी किस्मत बाकी टीमों के मैचों पर भी डिपेंड करती है लेकिन 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन काफी मुश्किल लग रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर
चेन्नई को हराने के बाद KKR ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 13 मैचों में कोलकाता के 12 प्वाइंट्स हैं और उसे हर हाल में आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. 14 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफिकेशन मुश्किल लग रहा है लेकिन उसकी किस्मत बाकी के मैचों पर भी निर्भर करती है.
जबकि लास्ट सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
Meanwhile, defending champions Gujarat Titans with 18 points have already qualified for the IPL playoff.