दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक महीने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद कोहली और पोटिंग के बीच लंबी बातचीत चली थी. उस दौरान कोहली ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कहा था कि उन्हें लगता है कि वो अपने बेस्ट वर्जन के बेहद करीब आ चुके हैं.
कोहली के सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL करियर का छठा शतक जड़ने के बाद पोंटिंग ने इस बात का खुलासा करते हुए उनकी तारीफ की. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "आपने शायद पिछली रात भी देखा. आप जानते हैं, उनका आईपीएल बहुत अच्छा रहा है और मुझे यकीन है कि वह प्राइज विकेट होंगे, जिसका सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (WTC फाइनल) में इंतजार कर रहे हैं."
IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, क्रिस गेल के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी