कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल मीडिया एडवाइजरी में लिखा था,'चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, राणा पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट सहित प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक सदस्य को 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का फाइन देना पड़ेगा."
बता दें कि केकेआर ने प्लेऑफ बर्थ की रेस में बने रहने के लिए छह विकेट से मैच जीता. सीएसके टेबल में दूसरे स्थान पर है और शीर्ष चार में रहने के लिए पसंदीदा टीमों में से एक है.
IPL 2023 : क्या आने वाले सीजन में नहीं दिखेगा Dhoni का जलवा? CSK के CEO ने इसपर दिया बड़ा अपडेट