बीते दिनों IPL मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और RCB के स्टार विराट कोहली के बीच तीखी तकरार देखने को मिली थी. मैच के बाद विराट और गौतम गंभीर के बीच भी विवाद हुआ था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लग रहा था कि ये विवाद थम गया है लेकिन नवीन उल हक के इंस्टाग्राम पोस्ट से इस मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है.
Wrestlers Protest: 'अगर सपोर्ट करना है तो वो'... पहलवान विनेश फोगाट का गांगुली के बयान पर पलटवार
नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर गौतम गंभीर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं कि वे आपके साथ करें, लोगों से उस तरह से बात करें जैसे आप चाहते हैं कि आपसे बात की जाए. इस पोस्ट पर गौतम गंभीर ने भी कमेंट किया कि जो हो वही रहो, कभी मत बदलो.
नवीन उल हक का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि नवीन उल हक ने अपनी गेंदबाजी से फ्रेंचाइजी के पेस अटैक में नई जान फूंक दी है. दोनों ही प्लेयर्स की विराट कोहली के साथ तकरार के बाद LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर और विराट की मैच फीस पर 100% जुर्माना लगाया गया था.