गुजरात के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. रोहित ने बताया कि हम चर्चा कर रहे थे कि हमें लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के साथ चलना चाहिए लेकिन सूर्या ने कहा वो पहले बल्लेबाजी के लिए जाना चाहता हूं...इस तरह का कॉन्फिडेंस दूसरे प्लेयर्स पर भी असर डालता है.
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराई FIR, फर्जी विज्ञापनों में इस्तेमाल हो रही थी नकली आवाज
रोहित ने कहा कि वो हर गेम को नए सिरे से शुरू करना चाहता है और पिछले खेल को मुड़कर नहीं देखता. वो बोले कि कभी-कभी आप आराम से बैठ सकते हैं और अपने किए पर प्राउड फील कर सकते हैं लेकिन उसके साथ ऐसा नहीं है.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर 103 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी सूर्यकुमार यादव की पारी की तारीफ की थी. मुंबई ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हराया. जहां मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए वहीं गुजरात टाइटंस स्कोरबोर्ड पर 191 रन ही लगा सकी. इस जीत के साथ ही मुंबई के 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है.