विराट कोहली आईपीएल 2022 में बुरी तरह से रनों के लिए जूझ रहे हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली इस सीजन तीन दफा अपना खाता तक नहीं खोल सके हैं.
IPL 2022 : Kohli के बाद CSK के कप्तान MS Dhoni ने DC के खिलाफ छक्का मार हासिल किया ये मुकाम
विराट की खराब फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में आरसीबी के पूर्व कप्तान को क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने की सलाह दी थी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी शास्त्री की राय को कोहली के लिए सही करार दिया था. हालांकि, सुनील गावस्कर का ऐसा मानना नहीं है.
गावस्कर के अनुसार एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी अपनी खोई हुई फॉर्म ज्यादा से ज्यादा मैच खेलकर ही पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप खेलेंगे नहीं, तो आप फॉर्म में कैसे ही वापसी कर पाएंगे.
भारत के पूर्व कप्तान के मुताबिक कोहली का टीम इंडिया के लिए रन बनाना बेहद महत्वपूर्ण है और भारत के लिए उनका फॉर्म में आना जरूरी है. कोहली ने इस सीजन आईपीएल 2022 के 11 मैचों में महज 111 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 216 रन बनाए हैं. इसके साथ ही कोहली 2019 के बाद से इंटरनेशल क्रिकेट में शतक भी नहीं लगा सके हैं.