श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के लिए शुक्रवार का दिन काफी यादगार साबित हुआ, क्योंकि उन्हें इस दिन अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने का मौका मिला. मथीशा ने आईपीएल के इस सीजन में धोनी की कप्तानी में डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की थी.
IPL ट्रॉफीज को लेकर Bravo ने लिए Pollard के मजे, देखें MI के पूर्व गेंदबाज ने क्या दिया जवाब
उनके एक्शन की वजह से कुछ लोग उन्हें बेबी मलिंगा भी कहते हैं. पथिराना ने आईपीएल के 16वें सीजन में सीएसके की तरफ से 12 मैचों खेले और कुल 19 विकेट हासिल किए.
पथिराना को धोनी अक्सर डेथ ओवरों में बॉलिंग कराते थे.धोनी पथिराना को लेकर पहले ही श्रीलंका क्रिकेट को सतर्क कर चुके हैं. जिसमें उनके अनुसार पथिराना को सिर्फ वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही खिलाने पर श्रीलंका को ध्यान देना चाहिए.