सौरव गांगुली ने दिया सुझाव, बताया टी-20 वर्ल्ड कप में किस नंबर पर विराट कोहली को करनी चाहिए बैटिंग

Updated : May 10, 2024 18:51
|
PTI

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को विराट कोहली की आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में उनसे पारी का आगाज करना चाहिए. इस आईपीएल में 12 मैच में 153.51 के शानदार स्ट्राइक रेट से 70.44 के औसत से 634 रन बनाकर कोहली 'ऑरेंज कैप' पहने हैं और यह स्ट्राइक रेट उनके करियर के 134.31 के स्ट्राइक रेट से काफी ज्यादा है.

क्या IPL से हट जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? BCCI सचिव जय शाह ने दिया जवाब

गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा, 'विराट बहुत ही शानदार खेल रहा है. बीती रात कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिए, उसे देखते हुए आपको उसे टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए. उसकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं इसलिए उसे पारी का आगाज करना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है जिसमें 17 साल के अंतराल बाद ट्रॉफी जीतने की काबिलियत है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में शुरुआती टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. गांगुली ने कहा, 'यह बहुत अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है. बैटिंग में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है.' उन्होंने कहा, 'बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का अनुभव है. इस बार टीम संयोजन आदर्श है.'

आईपीएल के मौजूदा सीजन में 250 रन का स्कोर आसानी से बन रहा है और 51 साल के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि भविष्य में भी यही चलन जारी रहेगा. गांगुली ने कहा, 'आने वाले सालों में भी यही चलन जारी रहेगा. टी-20 अब ताकत का खेल बन गया है और ऐसा होना ही था. मैं संजू सैमसन की प्रतिक्रिया पढ़ रहा था जिसमें उन्होंने कहा कि आधुनिक टी-20 में सुस्ताने की कोई जगह नहीं है. आपको सिर्फ हिट करना होता है और यह ऐसा ही रहेगा.'

उन्होंने कहा, 'अब हम आईपीएल में नियमित रूप से 240, 250 रन के स्कोर देख रहे हैं. इसका मुख्य कारण बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच भी है और भारत में मैदान भी इतने ज्यादा बड़े नहीं हैं. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने मिलकर 40 ओवर के मैच में 26 छक्के जड़े थे.' गांगुली ने कहा, 'खिलाड़ी अब टी-20 को इसी तरह खेल रहे हैं. 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम ने भी इसमें एक और आयाम जोड़ दिया है जिसमें प्रत्येक टीम एक और बल्लेबाज को शामिल कर सकती है.'

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को टी-20 में बल्लेबाजों की आक्रामकता को रोकने के लिए खुद के कौशल में इजाफा करने की जरूरत है और इसके लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह का उदाहरण दिया. बुमराह ने 12 मैच में 6.20 के इकोनोमी रेट से 18 विकेट झटके हैं. गांगुली ने कहा, 'गेंदबाजों के पास अब और अधिक कौशल होना चाहिए, हमारे पास कौशल रखने वाले गेंदबाज हैं. आप बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को देखिए. जो खेल के सभी फॉर्मेट और आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं.'

Sourav Ganguly

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video