कार दुर्घटना का शिकार हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में खेलते नजर नहीं आएंगे. पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि गांगुली जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर टीम से जुड़ने वाले हैं.
गांगुली ने कहा कि यह एक शानदार आईपीएल होगा, लेकिन ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर फर्क जरूर पड़ेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार पंत के ना होने पर डेविड वॉर्नर को दिल्ली की कप्तानी सौंपी जा सकती है. पंत का दिल्ली से रूड़की जाते हुए भयंकर एक्सीडेंट हो गया था और उनका इस समय मुंबई में इलाज चल रहा है. आईपीएल 2023 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते से होने की उम्मीद जताई जा रही है.