राजस्थान रॉयल्स को भले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत मिली हो, लेकिन टीम को इस जीत के बाद एक जोर का झटका भी लगा है. दरअसल, टीम के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे शिमरॉन हेटमायर राजस्थान के बायो-बबल को छोड़कर घर लौट गए हैं. हेटमायर की वाइफ ने पहले बच्चे को जन्म दिया है और इसी वजह से कैरेबियाई बल्लेबाज को घर लौटना पड़ा है. इस बात की जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
हालांकि, टीम ने बताया कि हेटमायर कुछ दिन वापस टीम के बायो-बबल में लौटेंगे और अहम मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. हेटमायर का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में शानदार रहा है और वह अबतक खेले 11 मैचों में 166 के स्ट्राइक रेट से 291 रन कूट चुके हैं. हेटमायर ने पंजाब के खिलाफ भी 16 गेंदों में 31 रनों की धांसू पारी खेलकर टीम को सीजन की सातवीं जीत दिलाई थी.