आईपीएल 2023 में गुरुवार को राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया.
IPL 2023: धोनी ने रिटायरमेंट के बारे में नहीं किया इन्फॉर्म, फ्रेंचाइजी के ऑफिसर ने दी जानकारी
उन्होंने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. उनकी जोरदार बॉलिंग के दम पर राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने चहल की जमकर तारीफ की है.
उन्होंने कहा, 'चहल को लेजेंड का टैग देने का समय आ गया है. उन्हें टीम में पाकर मैं बहुत आभारी हूं. आपको उन्हें बिना कुछ कहे बस गेंद देने की जरूरत है. उन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी की बेहतरीन अवधारणा पेश की है. वह डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग करता है, जो एक कप्तान के रूप में काफी सुखद है.'