आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हर्षल पटेल पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. हर्षल की बहन का निधन हो गया है, जिसके चलते वह आरसीबी के बायो-बबल को छोड़कर तुरंत घर लौट गए हैं.
IPL 2022, LSG VS RR EXCLUSIVE: लखनऊ के फैंस का इंतजार खत्म, टीम में हुई Marcus Stoinis की एंट्री
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी के फास्ट बॉलर को यह बुरी खबर मिली और मैच के बाद हर्षल घर के लिए निकल गए.
हालांकि, आईपीएल के एक सूत्र के मुताबिक हर्षल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले 12 अप्रैल को मैच के लिए उपलब्ध होंगे. शनिवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाते हुए लगातार तीसरी जीत अपने नाम की थी. हर्षल ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए रोहित शर्मा और रमनदीप सिंह का विकेट अपने नाम किया था.