आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक द्वारा लगाए गए सिक्स और चौके के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. केकेआर से मिले 129 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 7 विकेट खोकर हासिल किया.
रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की ओर से रदरफोर्ड ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली, जबकि शाहबाज अहमद ने 27 रनों का योगदान दिया. जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों में 14 रन कूटे. कोलकाता की ओर से गेंदबाजी में टिम साउदी ने तीन, तो उमेश यादव ने दो विकेट झटके.
इससे पहले बैंगलोर के गेंदबाजों के आगे केकेआर के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और पूरी टीम महज 128 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा 25 रन आंद्रे रसेल ने बनाए.
आरसीबी की ओर से वानिंदु हसरंगा ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके, जबकि आकाश दीप ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, हर्षल पटेल ने दो मेडन ओवर फेंकते हुए चार ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च करते हुए बिलिंग्स और रसेल को पवेलियन भेजा.