बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद हर्षल पटेल की धारदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में 13 रनों से हराया. आरसीबी से मिले 174 रनों के लक्ष्य के जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 160 रन ही बना सकी.
Wriddhiman Saha से बदसलूकी करने की मिली पत्रकार Boria Majumdar को सजा, BCCI ने लगाया दो साल का बैन
टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि मोईन अली ने 34 रनों का योगदान दिया. हर्षल पटेल ने गेंद से एकबार फिर अपना कमाल दिखाया और तीन बड़े विकेट झटके. वहीं, मैक्सवेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी बैंगलोर को विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए महज 7.2 ओवर में 62 रन कूटे. डुप्लेसी 38 और कोहली 30 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने. मैक्सवेल अनलकी रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर रनआउट हुए. महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने आखिरी के ओवरों में दमदार शॉट्स लगाए.
महिपाल ने महज 27 गेंदों में 42 रन कूटे, तो कार्तिक 26 रन बनाकर नाबाद रहे. जिसके दम पर आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. गेंदबाजी में सीएसके की ओर से महेश तीक्षणा ने तीन और मोईन अली ने दो विकेट चटकाए. बैंगलोर की यह 11वें मैच में छठी जीत है, तो इस हार के साथ ही चेन्नई की प्लेऑफ की राह अब काफी मुश्किल हो गई है.