सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) है जिसमें वो अपने कमबैक (Comeback) की बात करते नजर आ रहे हैं. जी हां, आपने सही सुना ऋषभ पंत ने खुद ये वीडियो शेयर कर कहा कि वो दो चीजों के बिना वो नहीं रह सकते पहला है क्रिकेट और दूसरा खाना. वीडियो के कैप्शन में पंत ने लिखा It's time for a comeback.
IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन टूर्नामेंट से बाहर- रिपोर्ट
दरअसल, ये वीडियो फूड कंपनी जोमैटो (Food Company Zomato) का एक विज्ञापन है जिसमें पंत जल्द ही ZPL यानी जोमैटो प्रीमियर लीग खेलने के लिए मैदान में वापसी की बात कर रहे हैं. वीडियो में पंत ये भी कहते सुने जा सकते हैं कि उनके सारे दोस्त क्रिकेट सीजन शुरू होते ही धीरे-धीरे अपनी प्रैक्टिस में बिजी हो है...तब मुझे लगा कि सब खेल रहे हैं तो मैं क्यों ना खेलूं.