दिल्ली कैपिटल्स की हालत आईपीएल 2022 में कोई बहुत अच्छी नहीं है. टीम ने इस सीजन अभी तक खेले 11 मैचों में से सिर्फ 5 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 6 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए दिल्ली को अब बचे हुए हर मुकाबले में जीत चाहिए. ऐसे में भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कप्तान पंत को प्लेऑफ में पहुंचने का गुरुमंत्र दे डाला है.
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि अगर दिल्ली को अंतिम चार में जगह बनानी है, तो पंत को आंद्रे रसेल जैसे विस्फोटक स्टाइल में बल्लेबाजी करनी होगी. शास्त्री ने कहा कि अगर पंत को शुरुआत में टेम्पो मिल जाता है, तो उसको बदलने की कोई जरूरत नहीं है.
पूर्व हेड कोच ने पंत को सलाह देते हुए कहा कि अगर वह क्रीज पर आंखें जमा लेते हैं और उनके बल्ले से तेजी से रन निकल रहे हों, तो कुछ भी ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. शास्त्री के अनुसार पंत को यह सोचने की कोई जरूरत नहीं है कि बॉलर सामने कौन है और उनको सिर्फ प्रहार करने के लिए देखना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि अगर पंत नंबर तीन पर खेलेंगे तो वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.