भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार वो अपने किसी कमेंट को लेकर नहीं बल्कि अपने नए 'पार्टी एनिमल' अवतार को लेकर चर्चा में हैं. अपने इस नए रंगीन अवतार में शास्त्री एक महिला के लिए कीपर बनने को भी तैयार हैं. चौंकिए मत, हम किसी अफेयर की नहीं बल्कि क्रेड के नए एड की बात कर रहे हैं.
'लोगों ने की करियर में नीचे गिराने की कोशिश', Ravi Shastri ने इंटरव्यू में किया खुलासा
राहुल द्रविड़ और भारत के पूर्व गेंदबाजों के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री ने क्रेड के नए एड में अपने फैंस के सामने अपना अनोखा अंदाज पेश किया है. इस एड में शास्त्री ने 'चक दे इंडिया' का '70 मिनट' वाला फेमस डायलॉग भी बोला है लेकिन ये 70 मिनट खेलने के लिए नहीं बल्कि पार्टी करने के लिए इस्तेमाल किए गए हैं. इसके साथ ही शास्त्री टीम को पिंग पोंग में गाइड करते हुए, पत्रकारों को सैवेज रिप्लाई देते हुए और लड़कियों से फ्लर्ट करते हुए देखे जा सकते हैं. इस एड में एक जगह पर शास्त्री बर्फ भरी गिलास में कफ सिरप मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. रवि शास्त्री ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि इसे याद मत रखियेगा.
इससे पहले राहुल द्रविड़ और 90 के दशक के टॉप गेंदबाज क्रेड के पिछले विज्ञापनों में दिखाई दिए हैं. बता दें कि इससे पहले राहुल द्रविड़ का इंदिरानगर का गुंडा वाला अवतार लोगों को बहुत पसंद आया था.