बंगाल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया के मुताबिक अनुभवी टेस्ट क्रिकेटर रिद्धिमान साहा रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलने से इंकार कर रहे हैं.
IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद, साहा को आगामी रणजी नॉकआउट के लिए रणजी टीम में शामिल किया गया था. लेकिन इस बात से साहा कथित तौर पर नाराज हो गए क्योंकि सेलेक्शन से पहले उनसे सलाह नहीं ली गई थी. सुनने में आ रहा है कि इसके बाद, 37 वर्षीय साहा टीम के व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हो गए और रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में सबको बताया.
Wriddhiman - Boria मामले में BCCI ने सुनाया अपना फैसला, पत्रकार मजूमदार हो सकते हैं 2 साल के लिए बैन
डालमिया ने कहा कि प्रबंधन ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन, साहा ने बंगाल के लिए नहीं खेलने का मन बना लिया है. हालांकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक स्टेट असोसिएशन से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं मांगा है, लेकिन सीएबी अध्यक्ष ने कहा कि जब भी वह इसके लिए कहेंगे, यह उन्हें दे दिया जाएगा. यह साहा के रणजी ट्रॉफी करियर का अंत हो सकता है. 2007 में डेब्यू करने वाले साहा ने 122 फर्स्ट क्लास और 102 लिस्ट ए मैच खेले हैं.