सोमवार को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच डाला है. पर्पल कैप होल्डर चहल ने IPL 2022 की पहली हैट्रिक अपने नाम कर एक नया मुकाम हासिल किया है.
मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में हुए इस मैच में युजवेंद्र ने शानदार ओवर देकर मैच का रुख मोड़ दिया. इस बेहतरीन ओवर में चहल ने कोलकाता के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इनमें 85 रन बनाकर राजस्थान के लिए खतरा बन चुके कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल थे. चहल के हैट्रिक शिकार श्रेयस, शिवम मावी और IPL 2022 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पैट कमिंस रहे. इस मैच में चहल ने 40 रन देकर रिकॉर्ड 5 विकेट चटकाए. चहल की हैट्रिक की बदौलत राजस्थान ने कोलकाता पर 7 रनों से जीत दर्ज की. चहल ने आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा, 17 विकेट लिए हैं.
चहल की ये हैट्रिक आईपीएल की 21वीं हैट्रिक है. बता दें कि सीजन की शुरुआत में करुण नायर के कैच छोड़ने की वजह से चहल मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेने से चूक गए थे.