जोस बटलर ने आईपीएल 2022 की चौथी सेंचुरी लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स को फाइनल का टिकट दिला दिया है. बैंगलोर से मिले 158 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बटलर ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 60 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 23 और यशस्वी जयसवाल ने 21 रनों का योगदान दिया.
IPL 2022 : लखनऊ के स्टार गेंदबाज Mohsin Khan ने कोच और कप्तान को दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर ने 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए. टीम की ओर से रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जबकि डुप्लेसी ने 25 और मैक्सवेल ने 13 गेंदों में तेज तर्रार 24 रन जड़े. बैंगलोर एक समय पर 130 के स्कोर पर तीन विकेट खोकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन ओबेड मैकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने आरसीबी के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया.
बैंगलोर ने अपने आखिरी पांच विकेट महज 24 रन जोड़कर गंवाए. मैकॉय और कृष्णा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. इस हार के साथ ही बैंगलोर का आईपीएल के 15वें सीजन में भी खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. वहीं, राजस्थान अब 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.