एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही संजू सैमसन की टोली अब प्वॉइंट्स टेबल में लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए नंबर दो पर पहुंच गई है. राजस्थान से मिले 179 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी.
भारत की झोली में पहली बार आया थॉमस कप का खिताब, गोपीचंद बोले- 'यह जीत 1983 वर्ल्ड कप से भी बड़ी'
टीम की ओर से दीपक हुड्डा की अकेले लड़ाई लड़ सके और उन्होंने 59 रनों की शानदार पारी खेली. गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने दो-दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए. टीम की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने 41 और देवदत्त पडिक्कल ने 39 रनों की आतिशी पारी खेली. गेंदबाजी में लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने दो, तो आवेश खान और होल्डर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.