आईपीएल 2022 के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही होने वाला है. खबरों की मानें तो टूर्नामेंट के लीग स्टेज के सभी मुकाबले महाराष्ट्र और पुणे में कराए जाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन, इस बीच बीसीसीआई के इस फैसले से टीमें बिलकुल खुश नहीं हैं.
IPL टीमों को लगा जोर का झटका, Warner, Maxwell समेत ये कंगारू खिलाड़ी मिस करेंगे शुरुआती मुकाबले
बाकी फ्रेंचाइजियों ने मुंबई इंडियंस के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार अन्य टीमें मुंबई को वानखेड़े में खेलने से मिलने वाले होम एडवांटेज को लेकर खफा हैं. क्योंकि बाकी 9 टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने का कोई मौका नहीं मिलने वाला है.
रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट के मुकाबले वानखेड़े, डी वाई पाटिल, ब्रेबॉर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कराए जाने की तैयारियां की जा रही है.