IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से जमकर आग बरपाई. स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा को बेहतरीन आउट स्विंगर पर चलता किया.
IPL 2024: फाइनल में KKR को खिताब का दावेदार मानते हैं हेडन-पीटरसन, बताई वजह
स्टार्क की लहराती हुई गेंद ने लेग स्टंप पर पड़कर अपना कांटा बदला और बॉल गोली की रफ्तार से अभिषेक का ऑफ स्टंप ले उड़ी.
अभिषेक स्टार्क की ड्रीम बॉल को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे. अभिषेक को ना चाहते हुए भी महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.