लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी स्पीड से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. शुरुआती दो मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले मयंक आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने शुक्रवार को 'एडिटरजी' के विक्रम चंद्रा के साथ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले सपोर्ट पर प्रकाश डाला. मयंक चोट के चलते ही आईपीएल 2023 का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे.
उन्होंने कहा, 'मुझे फ्रेंचाइजी से बहुत सपोर्ट मिला. पहले सीजन के बाद संजीव गोयनका सर ने मेरी गेंदबाजी की तारीफ करके मेरे आत्मविश्वास को काफी बढ़ा दिया. वह मुझसे बहुत बात करते थे.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे फ्रेंचाइजी से कुछ मांगना है, जैसे ही मैंने फोन किया, वे मेरी हर जरूरत में मदद करते थे.'
दिल्ली के मूल निवासी मयंक को एलएसजी ने 2022 में ड्राफ्ट किया था और फिर उन्होंने अपना पहला सीजन टीम के कोचिंग स्टाफ और अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने में बिताया.' मौजूदा आईपीएल सीजन मयंक के लिए किसी सपने से कम नहीं है, जहां वह सिर्फ दो मैचों में 5.13 की जोरदार औसत से छह विकेट चटका चुके हैं. उनके नाम टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक 155 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गेंद डालने की उपलब्धि भी है.