आईपीएल पर आतंकी हमले की मिली धमकी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. यह महज अफवाह है या फिर इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका जवाब तमाम क्रिकेट फैन्स जानना चाहते हैं. इस बीच, महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप पाटिल ने इन सभी तरह की खबरों का खंडन किया है.
उन्होंने कहा कि आईपीएल को लेकर किसी भी तरह की कोई धमकी नहीं दी गई है और इस खबर में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी इन अफवाहों को खारिज किया था और किसी भी तरह की धमकी मिलने से इनकार किया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर के अनुसार, आतंकियों ने हमली की मंशा से होटल, वानखेड़े स्टेडियम और बस रूट की रेकी की है.
टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में होना है.